कर्नाटक : भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की कर्नाटक शाखा ने राज्य में आत्महत्याओं और मातृ मृत्यु के मामलों की जांच के लिए रविवार को दो तथ्यान्वेषी समितियों का गठन किया। मातृ मृत्यु की जांच करने वाली समिति में 13 सदस्य होंगे, जिनमें एक समन्वयक, एक सहायक समन्वयक, और तीन विधायक—शैलेन्द्र बेलदाले, अविनाश जाधव, और चंद्रू लामानी—शामिल होंगे। यह समिति बल्लारी में पिछले एक महीने में सामने आई मातृ मृत्यु की कम से कम पांच घटनाओं के लिए राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में जांच करेगी। आत्महत्या के मामलों की जांच के लिए गठित टीम में 17 सदस्य और एक समन्वयक होंगे, जिनमें तीर्थहल्ली के विधायक और पूर्व गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र भी शामिल होंगे।