कर्नाटक : मंगलुरु पुलिस ने एक अवैध जुआ अड्डे पर छापा मारकर बृहस्पतिवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को मूडबिदरी के मंजनाकाट्टे स्थित अरंथाबेट्टू में अवैध जुआ खेलने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में शरीफ (52), सतीश शेट्टी (46), जीवंधर (48), सुनील कुमार (43), जगदीश आचार्य (43), मनोहर सालियन (56) और जयराम शेट्टी (53) शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 56,170 रुपये नकद, आठ मोबाइल फोन, एक कार, छह मोटरसाइकिल, एक ऑटो रिक्शा और अन्य सामान बरामद किया है। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 9,23,000 रुपये बताई जा रही है। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि इस मामले में मूडबिदरी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है।