दिल्ली : उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर शकूर बस्ती झुग्गी को लेकर ‘‘भ्रामक और असत्य’’ बयान देने का आरोप लगाया। उपराज्यपाल ने केजरीवाल को इस तरह के बयान देने से बचने की सलाह दी और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा आवश्यक कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा।इससे पहले, केजरीवाल ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली के शकूर बस्ती क्षेत्र का दौरा करते हुए आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) झुग्गीवासियों के कल्याण की बजाय भूमि अधिग्रहण को प्राथमिकता दे रही है। केजरीवाल ने झुग्गीवासियों से संवाद करते हुए कहा, ‘‘चुनाव से पहले वे आपके वोट मांगते हैं, लेकिन उसके बाद आपकी जमीन पर नजरें गड़ाते हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि भाजपा झुग्गियों को ध्वस्त करने की योजना बना रही है।इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने एक वीडियो बयान में केजरीवाल के दावों को ‘‘पूरी तरह से असत्य’’ बताया। उपराज्यपाल कार्यालय ने उनके बयान को साझा करते हुए कहा, ‘‘माननीय उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने शकूर बस्ती झुग्गी बस्ती पर अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए झूठे और भ्रामक दावों की कड़ी आलोचना की है।’’