क्रिकेट : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। हालांकि, शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन केएल राहुल और शुभमन गिल ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम को संभाला। एक दिलचस्प वाकया तब हुआ जब केएल राहुल एक विवादास्पद फैसले के कारण पवेलियन लौटने से बच गए।घटना पारी के 8वें ओवर की है, जब स्कॉट बोलैंड ने ओवर की पहली गेंद फेंकी। गेंद पर केएल राहुल ने विकेट के पीछे कैच थमा दिया, और निराश होकर पवेलियन की ओर बढ़ने लगे। लेकिन अंपायर ने उन्हें रुकने को कहा और गेंद को जांचने के लिए थर्ड अंपायर की मदद ली। जांच में पता चला कि वह गेंद नो बॉल थी, जिससे राहुल को जीवनदान मिला।हालांकि, बाद में स्निको मीटर ने दिखाया कि गेंद राहुल के बैट को छूई ही नहीं थी। यानी वह आउट हुए बिना ही पवेलियन लौट जाते, यदि नो बॉल का फैसला न होता। इस घटना ने मैच में कुछ समय के लिए रोमांच बढ़ा दिया। लेकिन राहुल इस जीवनदान का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके और 37 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बन गए।