मध्यप्रदेश : झाबुआ जिले में एक आंगनवाड़ी केंद्र में भोजन करने के बाद मंगलवार को 16 बच्चों की तबीयत खराब हो गई। एक अधिकारी ने जानकारी दी कि गोपालपुरा गांव के एक बाल देखभाल केंद्र में खीर और पूड़ी खाने के बाद बच्चों को पेट में दर्द हुआ और उल्टियां होने लगीं।कल्याणपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर महेंद्र झारिया ने बताया कि गोपालपुरा के वसुनिया फलिया आंगनवाड़ी में खीर और पूड़ी खाने के कुछ घंटों बाद बच्चों ने पेट में ऐंठन की शिकायत की। इसके बाद उन्हें उल्टियां होने लगीं। उन्होंने बताया कि शाम के करीब पांच बजे बच्चों को अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टर के अनुसार, इनमें से 5-6 बच्चों में ज्यादा निर्जलीकरण देखा गया है और उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।