मध्य प्रदेश : छिंदवाड़ा जिले के एक गांव में निर्माणाधीन कुएं के ढहने के बाद मलबे में दबे तीन श्रमिकों को निकालने के लिए बुधवार को दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। पुलिस ने यह जानकारी दी। जिलाधिकारी शीलेंद्र सिंह के अनुसार, खुनाझिर खुर्द गांव में तीन लोगों को बचाने के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीईआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम पिछले 16 घंटे से निरंतर बचाव कार्य में जुटी हुई है।उन्होंने बताया कि बचावकर्मी लगातार मलबे में फंसे लोगों से संवाद कर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना मंगलवार शाम को घटित हुई थी, और मलबे में दबे हुए व्यक्तियों की पहचान शहजादी खान (50), उनके बेटे राशिद (18) और उनके रिश्तेदार बशीद (18) के रूप में हुई है।