मध्यप्रदेश : जबलपुर में शनिवार को एक एसयूवी के पुलिया से टकराने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। शहर के पुलिस अधीक्षक सुनील नेमा के अनुसार, यह हादसा बरगी थाना क्षेत्र के कालादेही गांव के पास शाम लगभग साढ़े चार बजे हुआ, जब एसयूवी पुलिया की दीवार से जा टकराई।यह वाहन पुणे (महाराष्ट्र) से एक परिवार को लेकर प्रयागराज जा रहा था। दुर्घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। घायल व्यक्ति का इलाज अभी जारी है।मृतकों की पहचान विनोद पटेल (50), उनकी पत्नी शिल्पा पटेल (47), और रिश्तेदार नीरू पटेल (48) के रूप में की गई है।