महाराष्ट्र :भंडारा जिले की चिखला खदान में बुधवार सुबह हुए हादसे में दो श्रमिकों की जान चली गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। यह खदान मैंगनीज ओर (इंडिया) लिमिटेड (मॉयल) द्वारा संचालित है। घटना सुबह लगभग 9 बजे पहली पाली के दौरान 100 मीटर की गहराई पर हुई, जब खदान की दीवार का एक हिस्सा गिर गया।भंडारा आपदा प्रबंधन कार्यालय की जानकारी के अनुसार, हादसे के समय तीन स्थायी कर्मचारी काम कर रहे थे, जो मलबे के नीचे दब गए। इनमें से विजय नंदलाल (50) और अरुण चोरमार (41) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शंकर विश्वकर्मा (56) को घायल अवस्था में इलाज के लिए भंडारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए तुमसर के अस्पताल भेजा गया है।
