दिल्ली : भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को सरदार पटेल रोड पर ताज पैलेस होटल के पास बसों की पार्किंग के कारण लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम को लेकर शिकायत की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि हवाई अड्डे की ओर जाने वाले मार्ग पर यह जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है और दिल्ली पुलिस व ट्रैफिक विभाग को इसे संज्ञान में लेना चाहिए।इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया कि ये बसें होटल में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने वाले वीवीआईपी की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के उपयोग में लाई जा रही हैं।
