Suprabhat News

उत्तर प्रदेश की राजनीति का दमदार चेहरा हैं मायावती, आज मना रहीं 69वां जन्मदिन।

उत्तर प्रदेश : चार बार मुख्यमंत्री रहीं और दलितों की प्रमुख नेता मायावती आज यानी 15 जनवरी को अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं। मायावती का बचपन से ही पढ़ाई में गहरी रुचि थी, और उनकी राजनीति में आने की कहानी भी काफी दिलचस्प है। मायावती के परिवार में किसी का भी राजनीति से कोई खास संबंध नहीं था। वे एक शिक्षिका बन सकती थीं, लेकिन अचानक उन्होंने राजनीति में कदम रखा। आज वे उत्तर प्रदेश की राजनीति का अहम चेहरा बन चुकी हैं। तो आइए जानते हैं मायावती के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें उनके जन्मदिन के मौके पर…मायावती का जन्म 15 जनवरी 1956 को गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम प्रभुदास था, जो एक सरकारी कर्मचारी थे। उनका बचपन का नाम चंद्रावती था। बचपन से ही मायावती को पढ़ाई में काफी रुचि थी। अपनी प्रारंभिक शिक्षा के बाद मायावती ने दिल्ली में रहकर 1975 में कालिंदी कॉलेज से एलएलबी की डिग्री हासिल की और फिर गाजियाबाद से बीएड की डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने कुछ समय तक शिक्षिका के रूप में भी काम किया।प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना रखने वाली मायावती ने शिक्षिका के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन बाद में उन्होंने राजनीति में कदम रखा। वे बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर से काफी प्रभावित थीं और इसीलिए वे कांशीराम के संपर्क में आईं। 1977 में कांशीराम मायावती के घर आए थे, और यहां दोनों की मुलाकात हुई थी। कांशीराम भी उनके विचारों से प्रभावित हुए और 1984 में जब बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की गई, तो मायावती को भी इसमें शामिल किया गया।बहुत कम लोग जानते हैं कि मायावती के पिता उनकी राजनीति में आने के खिलाफ थे। लेकिन मायावती ने अपने पिता की इच्छा के बावजूद कांशीराम की पार्टी जॉइन की और बसपा की कोर टीम का हिस्सा बन गईं। इसके कारण उनके पिता ने उनसे रिश्ते तोड़ लिए।मायावती ने अपनी राह तय की और दलितों की आवाज बनने का संकल्प लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में कदम रखा। वे 4 बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं। पहली बार 1995 में, फिर 1997 और 2002 में, और अंत में 2007 में भी जनता ने उन्हें मुख्यमंत्री चुना। इस दौरान उन्होंने अंबेडकर नगर का गठन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *