Suprabhat News

अमेठी में वृद्ध महिला के साथ बदसलूकी और अशोभनीय हरकत, आरोपी हिरासत में

उत्तर प्रदेश : अमेठी थाना क्षेत्र के एक गांव में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ एक युवक द्वारा शराब के नशे में अभद्रता और छेड़छाड़ करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।पुलिस के अनुसार, पीड़िता की बहू ने इस मामले में अमेठी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक, यह घटना 7 फरवरी की रात की है जब परिवार के सदस्य शादी समारोह में गए हुए थे और बुजुर्ग महिला घर पर अकेली थीं।रात में गांव का ही 24 वर्षीय युवक नशे की हालत में घर में घुस आया। उसने बुजुर्ग महिला के हाथ-पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंसकर अभद्र हरकत करने लगा। पड़ोसियों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप किया, जिससे युवक भाग गया।थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि पीड़िता की बहू की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 64 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *