महाराष्ट्र : विधानसभा चुनाव के मतदान के दिन, बुधवार को धुले जिले में पुलिस ने एक ट्रक से 10,080 किलोग्राम चांदी बरामद की। एक अधिकारी के अनुसार, नासिक के विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रेय कराले ने जानकारी दी कि थलनेर थाना क्षेत्र में नियमित चेकिंग के दौरान सुबह लगभग छह बजे नागपुर की तरफ जा रहे ट्रक से यह चांदी पकड़ी गई। पुलिस ने निर्वाचन खर्च पर्यवेक्षकों और आयकर विभाग को सूचित कर दिया है। कराले ने बताया कि पहले के संकेतों के आधार पर ऐसा लगता है कि यह चांदी किसी बैंक की हो सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि सत्यापन के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।