दिल्ली : अक्टूबर में मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की संख्या दो लाख से अधिक हो गई, जो कि इस हवाई अड्डे का अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। हवाई अड्डे के प्रवक्ता के अनुसार, अक्टूबर माह में हवाई अड्डे ने कुल 2,02,892 यात्रियों का आवागमन संभाला, जिसमें 1,38,902 घरेलू यात्री और 63,990 अंतरराष्ट्रीय यात्री शामिल थे। औसतन, प्रतिदिन यहां लगभग 6,500 यात्री आए और गए। इसी वर्ष सितंबर में, हवाई अड्डे से 1,89,247 यात्रियों का आवागमन हुआ था, जबकि अगस्त में यह संख्या 1,99,818 रही। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि अक्टूबर में हवाई अड्डे ने कुल 1,538 विमानों की आवाजाही दर्ज की, जिसमें 1,091 घरेलू उड़ानें, 403 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, और 44 सामान्य विमानन उड़ानें शामिल थीं।