मुंबई : अंधेरी क्षेत्र में रविवार को एक गैस पाइपलाइन में रिसाव के कारण आग भड़क उठी, जिससे तीन लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने बाद में बताया कि यह आग पाइपलाइन को खुदाई के दौरान जेसीबी मशीन के टकराने से लगी थी।दमकल विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, अंधेरी (पूर्व) के तक्षशिला इलाके में स्थित एक गुरुद्वारे के पास शेर-ए-पंजाब सोसायटी के निकट सड़क के बीच से गुजर रही गैस पाइपलाइन में शनिवार देर रात करीब 12:35 बजे गैस रिसाव के कारण आग लग गई। यह आग ‘लेवल वन’ की बताई गई, जिसने वहां से गुजर रही दो गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया।इस घटना में दोपहिया वाहन चला रहे अरविंद कुमार कैथल (21) के शरीर का 30 से 40 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया, वहीं एक अन्य बाइक सवार अमन हरिशंकर सरोज (22) 40 से 50 प्रतिशत तक झुलस गया। इसके अलावा, ऑटो रिक्शा चालक सुरेश कैलास गुप्ता (52) के शरीर का 20 प्रतिशत हिस्सा झुलसने की सूचना है।सूचना मिलने पर दमकल विभाग द्वारा तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। पानी के टैंकर और दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं और लगभग 1:34 बजे आग पर नियंत्रण पा लिया गया। तीनों घायलों को उपचार के लिए जोगेश्वरी स्थित बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां कैथल और सरोज को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।महानगर गैस लिमिटेड ने अपने बयान में कहा कि गैस पाइपलाइन में रिसाव जेसीबी मशीन से अनियंत्रित खुदाई के कारण हुआ, जिसके परिणामस्वरूप आग लग गई। स्थिति पर काबू पाने के लिए गैस की आपूर्ति अस्थायी रूप से रोक दी गई थी और पाइपलाइन की मरम्मत का काम जारी है।एमजीएल के मुताबिक, घटना की जांच के लिए पुलिस और अन्य संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है ताकि इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों और एजेंसियों की पहचान की जा सके। एमजीएल ने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए वे बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के साथ लगातार समन्वय कर रहे हैं।
