उत्तर प्रदेश : शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी साली की धारदार हथियार से हमला करके उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि यह घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के लाल तेली बजरिया इलाके में घटी। निकिता सक्सेना उर्फ कोमल (24) अपने घर पर थी, तभी उसका बहनोई अंशुल शर्मा वहां आया और निकिता से अपने छोटे भाई से शादी करने का प्रस्ताव दिया। मना करने पर आरोपी ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। कुमार के अनुसार, पूछताछ में अंशुल ने पुलिस को बताया कि उसने संपत्ति के विवाद को लेकर यह कदम उठाया था और वह निकिता के भाई अंकुर की भी हत्या करने की योजना बना रहा था। पुलिस ने अंशुल को गिरफ्तार कर लिया है और निकिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।