महाराष्ट्र : नागपुर शहर में मानसिक रोगी, जो कि सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित था, ने 67 वर्षीय कब्रिस्तान चौकीदार की कथित तौर पर गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार दोपहर को जरीपटका पुलिस थाना क्षेत्र के मेकोसाबाग इलाके में हुई थी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल, हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।पुलिस ने बताया कि मृतक रमेश लक्ष्मणराव शिंदे, आरोपी के पिता का करीबी दोस्त था। जरीपटका पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान अनोन मिथिला प्यारेजी के रूप में हुई है, जो मोटरसाइकिल से कब्रिस्तान पहुंचा था। उसने पहले रमेश से बातचीत की और फिर कुछ ही मिनटों में धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा।स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की, बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। अधिकारी के अनुसार, रमेश का खून बहुत ज्यादा बह रहा था, जिसके बाद उसे मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी सिज़ोफ्रेनिया से ग्रस्त है और उसके बयान असंगत हैं। पुलिस हत्या के कारणों और मामले की जांच कर रही है।