हरियाणा : घर में काजू का पौधा उगाने के लिए इन बातों का ध्यान रखें:काजू का पौधा लगाने के लिए कम से कम 2 फ़ीट गहरा गमला चुनें. काजू के पौधे की ग्रोथ ज़्यादा होती है, इसलिए बड़े गमले का इस्तेमाल करना चाहिए.काजू के पौधे को लगाने के लिए लाल मिट्टी का इस्तेमाल करें.काजू के पौधे को लगाने के लिए 20 डिग्री तापमान होना चाहिए.गमले में काजू लगाने से पहले बीजों को पानी में भिगोना चाहिए.
भिगोए हुए बीजों को गमले की मिट्टी में दबा दें,इसके बाद मिट्टी से अच्छे से कवर करके गमले में पानी डालें.पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए जैविक खाद का इस्तेमाल करें.पौधे को नियमित पानी और खाद देने से कुछ ही दिनों में पौधा बड़ा होकर फल देने लगता है.काजू के पौधों को साफ़्ट वुड ग्राफ़्टिंग विधि से तैयार किया जा सकता है.भेंट कलम द्वारा भी पौधों को तैयार किया जा सकता है,पौधा तैयार करने का उपयुक्त समय मई-जुलाई का महीना होता है.