बिहार : में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी, जेडी(यू), को लेकर राजनीतिक हलचल और बढ़ती अटकलों के बीच, राजद सांसद और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के बयान ने सियासी माहौल को और गरमा दिया है। राजद के साथ नीतीश की संभावित वापसी के सवाल पर पत्रकारों से बातचीत में भारती ने कहा, “यह चर्चा तो काफी समय से चल रही है… मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ होने वाला है।” अपने बयान में उन्होंने आगामी दिनों में किसी भी बड़े राजनीतिक बदलाव की संभावना से इंकार किया।राज्य की राजनीति में बदलाव की चर्चाओं पर भारती ने कहा, “मैं हमेशा कहती हूं कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं होता। इस पर फिलहाल टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी… खरमास आज समाप्त हो जाएगा। इसके बाद राजनीति समेत सभी शुभ कार्य हो सकते हैं।”गौरतलब है कि पिछले साल नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर राजद के साथ गठबंधन तोड़ दिया था और भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। हाल ही में, 4 जनवरी को, नीतीश ने लालू प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री कार्यकाल पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि “बिहार की स्थिति उस समय बहुत खराब थी।”इससे पहले, केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता लल्लन सिंह ने लालू यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि महागठबंधन के दरवाजे नीतीश के लिए हमेशा खुले हैं। इस पर सिंह ने स्पष्ट किया, “हम (जेडीयू) एनडीए के साथ मजबूती से खड़े हैं। कौन क्या कहता है, उस पर मैं प्रतिक्रिया नहीं दूंगा। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लोग जो चाहें कह सकते हैं।”