जम्मू-कश्मीर : मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि क्षेत्र में हिंसा भड़काने वालों को हमेशा पराजय का सामना करना पड़ेगा और लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने की उनकी कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग क्षेत्र में रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किए जाने के बाद आयोजित कार्यक्रम में उमर ने यह बात कही। उन्होंने पिछले वर्ष सुरंग निर्माण कार्य के दौरान हुए आतंकी हमले में शहीद हुए एक स्थानीय चिकित्सक सहित सात लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इन लोगों ने देश और जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।