जम्मू और कश्मीर : मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को यह बयान दिया कि इस केंद्र शासित प्रदेश के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के योगदान को देखते हुए श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर स्थित नवयुग सुरंग का नाम मनमोहन सिंह के नाम पर रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “श्रीनगर-जम्मू मार्ग पर दो सुरंगें हैं। एक का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा गया है, जबकि दूसरी सुरंग, नवयुग, का नाम मनमोहन सिंह के नाम पर होना चाहिए।” मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मनमोहन सिंह ने जम्मू-कश्मीर के विकास और कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह बयान तीन दिन पहले निधन हुए सिंह के प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप था।