राजस्थान : कोटा जिले के किशनपुरा गांव में सोमवार रात जमीन के विवाद को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच हुए संघर्ष में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को इस घटना की जानकारी दी।पुलिस के अनुसार, झगड़े में घायल हुए राजू भील (27) को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार रात उसकी मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इटावा थाना पुलिस ने मृतक के रिश्तेदारों बाबूलाल, दिनेश, कुलदीप और तीन-चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवारजनों को सौंप दिया गया है।