दिल्ली : प्रौद्योगिकी कंपनी ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) से स्वचालित किराया संग्रह (एएफसी) प्रणाली और इसके संबंधित समाधान की आपूर्ति का ठेका प्राप्त हुआ है। कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि इसमें डीएमआरसी के पहले, दूसरे और तीसरे चरण नेटवर्क के विभिन्न कार्यात्मक क्षेत्रों के लिए स्वचालित गेट्स, वैलिडेटर और कार्ड रीडर्स की आपूर्ति की जाएगी। बयान में यह भी कहा गया कि इस परियोजना के तहत एएफसी गेट्स का निर्माण पूरी तरह से ऑरियनप्रो की गाजियाबाद स्थित फैक्ट्री में किया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी को चेन्नई मेट्रो के दूसरे चरण के लिए एएफसी प्रणाली आपूर्ति करने का ठेका नवंबर 2024 में चेन्नई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (सीएमआरएल) से प्राप्त हुआ था।