मुंबई : मध्य रेलवे की मुख्य और हार्बर लाइनों पर एक पुल के गर्डर स्थापित किए जाने के चलते मार्ग अवरुद्ध होने से ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। इस कारण स्थानीय और लंबी दूरी के यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि मार्ग अवरोध के चलते दक्षिण मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से रवाना होने वाली 11 लंबी दूरी की ट्रेनों का समय बदला गया है। साथ ही, सीएसएमटी आने वाली 9 ट्रेनों को उनके गंतव्य से पहले रोक दिया गया।जानकारी के मुताबिक, गर्डर लगाने के दौरान एक मजदूर के घायल होने की खबर भी सामने आई। अधिकारियों ने बताया कि निर्माणाधीन कर्नाक पुल पर गर्डर लगाने के लिए 6 घंटे तक मार्ग बंद रखा गया। यह काम सुबह 5:30 बजे तक पूरा होना था, लेकिन इसमें देरी होने से यात्रियों को परेशानी हुई।मध्य रेलवे की लोकल सेवाएं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और भायखला के बीच, तथा मुख्य और हार्बर लाइनों पर सीएसएमटी और वडाला स्टेशन के बीच अस्थायी रूप से बंद कर दी गईं। यात्रियों की सुविधा के लिए सीएसएमटी, दादर, भायखला और वडाला रोड स्टेशनों पर बस सेवाएं प्रदान की गईं। गौरतलब है कि मध्य रेलवे अपने उपनगरीय नेटवर्क पर प्रतिदिन लगभग 1,800 लोकल ट्रेन सेवाएं संचालित करता है, जिनसे करीब 37 लाख यात्री यात्रा करते हैं।