बिहार : राजधानी पटना में मृत पक्षियों के सैंपलों की जांच के दौरान उनमें एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने करीब 25 पक्षियों को मारने की कार्रवाई की है। रविवार को इस संबंध में एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी। पटना के सिविल सर्जन अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि अब यह पता लगाया जा रहा है कि मुर्गी पालन इकाइयों में काम करने वाले लोगों के बीच यह संक्रमण फैला है या नहीं।दरअसल, पटना हवाई अड्डे के नजदीक स्थित ‘वेटनरी कॉलेज’ के आसपास लगभग 25 पक्षियों की मौत के बाद प्रशासन सतर्क हो गया और तुरंत जांच के लिए नमूने एकत्र किए गए। संक्रमण के फैलाव के खतरे को देखते हुए प्रभावित क्षेत्र के तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाली मुर्गी पालन इकाइयों से नमूने जुटाए जा रहे हैं।सिंह ने जानकारी दी कि मृत पक्षियों के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए थे, जहां परीक्षण रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि पक्षियों की मौत एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के एक प्रकार ‘एच5एन1’ के कारण हुई है। संक्रमण को आगे फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र के करीब 25 पक्षियों को मारने का निर्णय लिया और कार्रवाई को अंजाम दिया।
