ओडिशा : में बीजद ने भाजपा सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की विरासत को मिटाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। इसी के चलते, बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने बुधवार को अपने पिता की 109वीं जयंती पर आयोजित राज्य सरकार के समारोह से दूरी बनाए रखी। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने विपक्ष के नेता नवीन पटनायक को इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण दिया था, जहां माझी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।समारोह में दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने भी हिस्सा लिया, जबकि भुवनेश्वर के बीजद विधायक अनंत नारायण जेना, सुशांत कुमार राउत और महापौर सुलोचना दास ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया। हालांकि, पूर्व वित्त मंत्री और बीजू पटनायक के करीबी सहयोगी प्रफुल्ल घदाई ने मुख्य वक्ता के रूप में सभा को संबोधित किया।मुख्यमंत्री माझी ने इस अवसर को राजनीति से दूर रखने का आग्रह किया, जबकि बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने कहा कि पिछले तीन दशकों से पांच मार्च को बीजू बाबू की जयंती पर पंचायती राज दिवस मनाया जाता रहा है, लेकिन भाजपा सरकार ने इस परंपरा को बदलकर तारीख 24 अप्रैल कर दी है।
