दिल्ली : शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने बृहस्पतिवार को एक अधिसूचना जारी करते हुए घोषणा की है कि अब दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू होंगी। इस निर्देश में कहा गया है कि शिक्षा निदेशालय, एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली छावनी बोर्ड के तहत आने वाले सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को सभी कक्षाएं अब से ऑफलाइन मोड में संचालित करनी होंगी। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 17 तारीख को वायु गुणवत्ता सूचकांक के गंभीर स्तर पर पहुंचने के कारण दसवीं और बारहवीं को छोड़कर अन्य कक्षाएं ऑनलाइन चलाई जा रही थीं। हालांकि, 18 नवंबर से सभी कक्षाओं को ऑनलाइन कर दिया गया था।