दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के आरके पुरम में बीजेपी की ‘विकसित दिल्ली संकल्प रैली’ में भाग लिया। रैली में पीएम ने कहा कि 5 फरवरी को दिल्ली में विकास की नई शुरुआत होने वाली है और विश्वास जताया कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार बनाएगी। उन्होंने आप सरकार पर हमला करते हुए कहा, ‘दिल्ली की AAP-दा पार्टी ने यहां के 11 साल बर्बाद कर दिए हैं। मेरी दिल्लीवासियों से अपील है कि हमें सेवा करने का मौका दें। मैं वचन देता हूं कि आपकी सभी समस्याओं का समाधान करूंगा।’पीएम ने आगे कहा कि चाहे गरीब हो या मिडिल क्लास, हर परिवार का जीवन सुखमय हो, ऐसी डबल इंजन सरकार दिल्ली को मिलेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लड़ाई-झगड़े की बजाय, सेवा और विकास पर ध्यान दिया जाएगा। पीएम ने जोर दिया कि बीजेपी की केंद्र सरकार पहले से मजबूत है, और दिल्ली में भी ऐसी ही सरकार बनेगी।आप पार्टी छोड़ रहे सांसदों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि दिल्ली में वोटिंग से पहले ही AAP-दा पार्टी के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं, क्योंकि वे जान चुके हैं कि जनता उनसे नाराज है। बजट के संदर्भ में पीएम ने कहा कि देश के आर्थिक विकास को देखते हुए भाजपा सरकार ने विकास की गारंटी दी है, खासकर गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के लिए।उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था दसवें से पांचवें स्थान तक पहुंच चुकी है, जो देश की आर्थिक ताकत का प्रतीक है। पहले इस वृद्धि का लाभ घोटालों में चला जाता था, लेकिन भाजपा सरकार ने देशवासियों की भलाई के लिए इस राशि का सही उपयोग किया।पीएम ने बताया कि मिडिल क्लास के लिए हाल ही में आए बजट को भारत के इतिहास में सबसे ‘मिडिल क्लास-फ्रेंडली’ बजट माना जा रहा है, जिसमें 12 लाख रुपए तक की आय पर इनकम टैक्स पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है, जिससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है।