दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के मौके पर लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, “बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के इस पावन पर्व पर सभी को शुभकामनाएं।” यह त्योहार वसंत ऋतु के आगमन की सूचना देता है और देवी सरस्वती, जो ज्ञान की देवी मानी जाती हैं, को समर्पित होता है।