दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कहा कि देश को हर क्षेत्र में बेटियों की उपलब्धियों पर गर्व है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि बेटियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो।प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर, हम बेटियों को सशक्त बनाने और उनके लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के अपने संकल्प को फिर से दोहराते हैं। भारत को अपनी बेटियों की उपलब्धियों पर गर्व है, जो हम सभी को प्रेरणा देती हैं।”मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षा, तकनीक, कौशल विकास और स्वास्थ्य जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सुधार पर विशेष ध्यान दिया है, जिससे बेटियों को सशक्त बनाने में मदद मिली है।गौरतलब है कि हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2008 में भारत सरकार द्वारा की गई थी, जिसका उद्देश्य बेटियों के अधिकारों और उनके समग्र विकास के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना है।