Suprabhat News

यमुनानगर : पास मानने से इन्कार पर जुर्माना लगाकर जब्त की निजी बस

यमुनानगर : अंबाला विधायक अनिल विज के परिवहन मंत्री बनते ही जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारी भी एक्शन मोड में आ गए हैं। कार्यालय के अधिकारियों ने यमुनानगर-बिलासपुर-साढौरा-नारायणगढ़ मार्ग पर चलने वाली प्राइवेट बस को जब्त कर लिया। साथ ही बस का पांच हजार रुपये का चालान भी कर दिया। साढौरा क्षेत्र की छात्राओं ने बस के परिचालक के खिलाफ शिकायत दी थी।आरोप है कि परिचालक बस में छात्राओं के बस पास मानने से मना कर रहा था। साथ ही प्राइवेट बस के बजाय सरकारी बस में सफर करने की बात भी कह रहा था। यमुनानगर-नारायणगढ़ स्टेट हाईवे पर रोडवेज के अलावा प्राइवेट बसें भी चलती हैं।नारायणगढ़ रूट से रोजाना सैंकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं 12वीं के बाद पढ़ाई करने के लिए जगाधरी व यमुनानगर के कॉलेजों में आते हैं।इस रूट से आने वाले छात्र-छात्राओं को घर से कॉलेज तक की एक तरफा दूरी 40 से 50 किलोमीटर पड़ती है। रोजाना स्कूटी या बाइक से आना मुमकिन नहीं है। इस पर वह रोडवेज या फिर प्राइवेट बसों से ही कॉलेज आना जाना करते हैं। साढौरा निवासी छात्रा कशिश, मानसी, निधि, पूजा, तान्या, आंचल, सुहानी, तनिष्का, वशिखा, यशिका ने डीटीओ कार्यालय में दी शिकायत में कहा कि पांच अक्तूबर को वह कॉलेज में पढ़ाई के लिए आई थी।
सुबह के समय उनका पास प्राइवेट बस में चल गया था। कॉलेज से छुट्टी करके वह जगाधरी बस स्टैंड पर पहुंचे। जब वह प्राइवेट बस में चढ़ने लगी तो परिचालक ने उन्हें चढ़ने नहीं दिया। वह कहने लगा कि दो से छह अक्तूबर केंद्र सरकार की छुट्टी है, इसलिए बस पास नहीं चलेगा। थोड़ी देर में रोडवेज बस आ जाएगी इसलिए उसमें घर जाना।छात्राओं ने मोबाइल से इसका वीडियो भी बना लिया। छात्राओं ने इसकी शिकायत डीटीओ कार्यालय में जाकर दे दी। जिस पर सोमवार को डीटीओ स्टाफ ने प्राइवेट बस को जब्त कर लिया और पांच हजार रुपये का चालान कर दिया। छात्राओं ने इसके अलावा एक अन्य बस का नंबर भी शिकायत में दिया है।यह समस्या केवल यमुनानगर-साढौरा रूट पर ही नहीं बल्कि अन्य कई मार्गों पर है। प्राइवेट बसों के संचालक के अलावा चालक-परिचालक छात्र-छात्राओं बसों में बैठाने से इंकार करते हैं। क्योंकि बस पास से उन्हें कोई कमाई नहीं होनी। इसलिए विद्यार्थियों की जगह वह सवारी को बैठाते हैं।अपने गांव के अड्डे पर खड़ी होकर छात्राएं बस रोकने के लिए हाथ देती रहती हैं, लेकिन चालक बस नहीं रोकते। इससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ज्यादातर कॉलेजों में पहला लेक्चर औसतन नौ बजे शुरू हो जाता है। बसें न रुकने के कारण वह समय पर कॉलेजों में नहीं पहुंच पाती, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है।बैठाने से मना नहीं कर सकते चालकविकास डीटीओ कार्यालय के इंस्पेक्टर विकास यादव का कहना है कि प्राइवेट बस के परिचालक द्वारा बस पास होने पर छात्राओं को नहीं बिठाने की शिकायत आई थी। जिसके बाद बस को जब्त करके चालान कर दिया है। कोई भी प्राइवेट बस चालक बस पास को मानने से इंकार नहीं कर सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *