Suprabhat News

प्रियंका गांधी ने तंज कसते हुए कहा, ‘वित्त मंत्री किस दुनिया में रहती हैं, समझ नहीं आता।’

दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए कहा कि यह समझ से परे है कि वह किस माहौल में रह रही हैं, जहां उन्हें न तो महंगाई दिख रही है और न ही बेरोजगारी की समस्या नज़र आ रही है।दरअसल, लोकसभा में बजट पर हुई चर्चा के दौरान सीतारमण ने कहा कि रुपये की अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरावट के पीछे कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कारण हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संप्रग सरकार के कार्यकाल में महंगाई दर दो अंकों में थी और 10 से ऊपर पहुंच गई थी, जबकि मौजूदा समय में स्थिति वैसी नहीं है।इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में पत्रकारों से कहा, मुझे समझ नहीं आता कि वित्त मंत्री किस दुनिया में रह रही हैं। वह कह रही हैं कि बेरोजगारी नहीं बढ़ी, महंगाई नहीं बढ़ी, जबकि ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *