पंजाब : राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने गुरुवार को आगामी नगर निगम चुनावों की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में गृह सचिव गुरकीरत कीरपाल सिंह, विशेष पुलिस महानिदेशक अर्पित शुक्ला और राज्य चुनाव आयोग के सचिव जगजीत सिंह शामिल हुए।बैठक के दौरान, चौधरी ने बताया कि पांच नगर निगमों और 44 नगर परिषदों/नगर पंचायतों में चुनाव होंगे। इसके अतिरिक्त, नगर परिषदों के 43 वार्डों और अन्य नगर निगमों के छह वार्डों में उपचुनाव भी कराए जाएंगे। चुनाव दिसंबर के अंत तक संपन्न कराए जाने की योजना है।इस चुनाव प्रक्रिया के लिए 1,609 मतदान स्थल और 3,717 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इनमें से 344 स्थानों को ‘अतिसंवेदनशील’ और 665 को ‘संवेदनशील’ श्रेणी में रखा गया है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत कुल 20,486 पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी।