जम्मू-कश्मीर : रेलवे ने बुधवार को जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में देश के पहले केबल-आधारित रेल पुल, अंजी खड्ड पुल, पर इलेक्ट्रिक इंजन का सफलतापूर्वक प्रायोगिक परीक्षण किया गया है। इस उपलब्धि से अगले साल जनवरी में कश्मीर में रेल सेवाओं की शुरुआत का मार्ग प्रशस्त हो गया है।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन सुरंग संख्या 1 और अंजी खड्ड केबल पुल से होकर गुजरा।” उन्होंने इस ऐतिहासिक पल का एक वीडियो भी साझा किया।गौरतलब है कि अंजी खड्ड पुल का निर्माण कार्य पिछले महीने ही पूरा हुआ था। पुल के निर्माण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी सराहना की थी। यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक परियोजना का अहम हिस्सा है, जिसका उद्देश्य कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से रेल मार्ग द्वारा जोड़ना है।