राजस्थान : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि जयपुर में आयोजित होने वाली ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ राज्य के भविष्य के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। उन्होंने बताया कि इस समिट में होने वाले निवेश समझौतों से राजस्थान के अक्षय ऊर्जा, खनन, पर्यटन, ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों में नए विकास की राह खुलेगी और राज्य को वैश्विक निवेश का प्रमुख केंद्र बनाया जाएगा।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर समिट के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि 9 से 11 दिसंबर तक होने वाली इस समिट के सफल आयोजन के लिए अंतिम तैयारियां पूरी की जाएं।