राजस्थान : पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में प्रतापगढ़ जिले से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान चार कारें और छह मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं। उन्होंने बताया कि पुलिस की विशेष टीम ने देवल्दी में छापेमारी की, जिसमें एक स्कॉर्पियो, दो ऑल्टो कारें, एक आई-20 कार और छह मोटरसाइकिलें जब्त की गईं। इस कार्रवाई में वकील खान पठान (61), उसके बेटे समीर (23) और एक अन्य आरोपी फरीद खान (23) को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।बंसल ने बताया कि छह मार्च को प्रतापगढ़ थाना पुलिस ने अरनोद रोड पर नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार नारायण लाल भोई और प्रदीप मेघवाल को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से 345 ग्राम एमडीएमए नशीला पदार्थ बरामद हुआ था। उन्होंने कहा कि इन दोनों से नशीला पदार्थ देने वाले फरार आरोपी सलमान को कुछ समय बाद गिरफ्तार किया गया और पूछताछ में मादक पदार्थों के गिरोह में शामिल वकील खान, उसके बेटे शोएब और समीर खान, साथ ही फरीद खान का नाम सामने आया था। शोएब को छोड़कर बाकी तीनों आरोपियों को अब गिरफ्तार कर लिया गया है।