राजस्थान : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने झुंझुनूं के खेतड़ी में तैनात उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी को परिवादी से दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह जानकारी मंगलवार को एक अधिकारी ने दी। ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने एक बयान में कहा कि परिवादी द्वारा की गई शिकायत के अनुसार, उसकी भूमि के विवाद में न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले को लागू करने के बदले उपखंड अधिकारी ने पहले 20 बीघा भूमि अपने नाम कराने की मांग की। जब परिवादी ने इसका विरोध किया, तो योगी ने पांच लाख रुपये की रिश्वत की मांग की, लेकिन बाद में वह तीन लाख रुपये पर सहमत हो गए। मेहरड़ा ने बताया कि शिकायत की जांच करने के बाद, मंगलवार को ब्यूरो ने बंशीधर योगी को परिवादी से दो लाख रुपये और अन्य कीमती सामान लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।