उत्तर प्रदेश : बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को इस घटना की जानकारी दी।सुखपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेंद्र सिंह के अनुसार, मिड्ढा गांव में मंगलवार रात 35 वर्षीय सुभाष चौहान ने अपने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।मंगलवार को सुभाष के छोटे भाई का तिलक समारोह था, जबकि सुभाष अपने परिवार से अलग पुराने घर में रह रहा था। देर रात, जब उसकी बहन घर से कुछ सामान लेने आई, तो उसने सुभाष को फंदे से लटका हुआ पाया और शोर मचाया।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, मंगलवार को सुभाष का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके दौरान उसने कथित रूप से पत्नी की पिटाई कर दी। इसके बाद उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ मायके चली गई।पत्नी और बच्चों के चले जाने से आहत होकर सुभाष ने यह कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
![](https://suprabhatnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-32-copy-5.jpg)