महाराष्ट्र : कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने शनिवार को भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि पार्टी ‘विभाजनकारी’ राजनीति को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर तंज कसते हुए कहा कि भले ही उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का नाम और चुनाव चिह्न ले लिया हो, लेकिन उनकी ‘घड़ी’ अब काम नहीं कर रही। मुंब्रा में आयोजित एक रैली में बोलते हुए, कुमार ने शरद पवार के प्रति निष्ठा दिखाने के लिए राकांपा (शरद पवार गुट) के विधायक जितेंद्र अवहाद की सराहना की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में अराजकता और अस्थिरता बढ़ रही है, और इसे रोकने के लिए महाराष्ट्र को धर्मनिरपेक्षता और एकता के पक्ष में मतदान करना चाहिए।अजित पवार पर कटाक्ष करते हुए, कुमार ने कहा कि भले ही उन्होंने राकांपा का चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ हासिल कर लिया हो, उनकी राजनीति में स्थिरता नहीं है। इसके साथ ही, उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा, आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार केवल उद्योगपतियों को प्राथमिकता दे रही है, जबकि किसान आत्महत्या और आम जनता महंगाई व बेरोजगारी जैसी समस्याओं से जूझ रही है।