राजस्थान : कई क्षेत्रों में सोमवार की सुबह घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी के साथ हुई। बीते 24 घंटों में कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई है। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहा।इस दौरान कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, और सर्द हवाओं के कारण कई जगह शीत दिवस और अत्यधिक शीत दिवस की स्थिति दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान सिरोही में 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा। भीलवाड़ा में यह 5.6 डिग्री, जालोर और जैसलमेर में 6.6 डिग्री, संगरिया में 6.9 डिग्री, और लूणकरणसर में 7.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।