छत्तीसगढ़ : बालोद जिले में एक सड़क दुर्घटना में चार महिलाओं समेत छह लोगों की जान चली गई, जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह घटना रविवार रात डौंडी थाना क्षेत्र के चोरहापड़ाव गांव के पास घटी, जब एक ट्रक ने एक एसयूवी को टक्कर मार दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में दुर्पत प्रजापति (30), सुमित्रा बाई (50), मनीषा कुम्भकार (35), सगुन बाई (50), ईमला बाई (55) और सात साल का जिग्नेश शामिल हैं। सभी लोग गुरेदा गांव के निवासी थे और डौंडी गांव में एक नामकरण संस्कार समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घायलों को डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार देने के बाद राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना की जांच जारी है।