तमिलनाडु : मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने विधानसभा में पारंपरिक अभिभाषण नहीं देने और राज्यपाल आर. एन. रवि के सदन से चले जाने पर तीखी आलोचना करते हुए इसे ‘बच्चों जैसी हरकत’ करार दिया और आरोप लगाया कि राज्यपाल लगातार राज्य की जनता का अपमान कर रहे हैं। स्टालिन ने सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘जब उन्हें अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पालन करने में कोई रुचि नहीं है, तो राज्यपाल रवि अपने पद पर बने क्यों हैं?’’राज्यपाल रवि द्वारा इस वर्ष विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन से बिना अभिभाषण के बाहर चले जाने और अभिभाषण देने से बचने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, स्टालिन ने कहा कि पिछले वर्षों में राज्यपाल रवि अपने अभिभाषण के कुछ हिस्सों को छोड़ देते थे, जबकि कुछ अंश खुद जोड़ते थे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘इस बार राज्यपाल रवि बिना अभिभाषण के सदन से बाहर चले गए, जो कि अत्यंत बचकाना कदम है।’’ स्टालिन ने यह भी आरोप लगाया कि राज्यपाल द्वारा विधानसभा में सरकार का अभिभाषण पढ़ना एक लोकतांत्रिक परंपरा है, जिसे रवि बार-बार नकारते आ रहे हैं।