मध्य प्रदेश : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के महाकुंभ दौरे को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म नहीं हो सकती। भाजपा पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि भगवा दल के नेता सिर्फ कैमरों के सामने गंगा में स्नान करने की होड़ में हैं। हालांकि, खड़गे ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है।राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने भाजपा और आरएसएस के खिलाफ अपने आरोप तेज करते हुए कहा कि ये लोग देश के हितों के खिलाफ हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस कभी भी धर्म के नाम पर गरीबों के साथ अन्याय या शोषण को सहन नहीं करेगी। खड़गे ने पीएम मोदी और अमित शाह को लेकर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके किए गए पाप इतने बड़े हैं कि वे सौ जन्मों में भी स्वर्ग तक नहीं पहुंच सकते।भाजपा की तरफ से प्रतिक्रिया देते हुए पुरी से सांसद संबित पात्रा ने खड़गे के बयान को करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं पर हमला बताया। उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया महाकुंभ के महत्व की बात कर रही है, तब कांग्रेस जैसी बड़ी विपक्षी पार्टी इसे नकार रही है। पात्रा ने कहा कि खड़गे का बयान सुनकर कई लोग आहत हुए हैं।खड़गे ने महाकुंभ के साथ-साथ सामाजिक न्याय के मुद्दे पर भी भाजपा सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में महार जाति को अभी तक अनुसूचित जाति (SC) का दर्जा नहीं दिया गया है। उन्होंने वादा किया कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आती है, तो वे महार जाति को SC का दर्जा दिलाएंगे। साथ ही, खड़गे ने महात्मा गांधी के विचारों को याद करते हुए कहा कि गांधी जी ने एक ऐसे भारत का सपना देखा था जहां सभी जातियों के लोग मिलजुलकर रहें, छुआछूत का कोई स्थान न हो, और स्त्री-पुरुष समान अधिकारों के साथ जीवन व्यतीत करें। खड़गे ने आरोप लगाया कि मोदी और शाह जैसे नेता गांधीजी के आदर्शों को नहीं मानते।
