तमिलनाडु : मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति में हुई भगदड़ में छह लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस घटना से वह ‘‘बेहद व्यथित’’ हैं। तिरुपति के जिलाधिकारी एस. वेंकटेश्वर ने जानकारी दी कि मृतकों में से एक तमिलनाडु के सेलम जिले का निवासी था।स्टालिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “तिरुपति में हुई भगदड़ की खबर सुनकर बेहद दुःखी हूं। इस हादसे में तमिलनाडु के नागरिकों सहित कई निर्दोषों ने अपनी जान गंवाई। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”यह घटना बुधवार रात भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के तिरुमला पर्वतीय क्षेत्र में हुई। वैकुंठ द्वार दर्शनम के टिकट प्राप्त करने के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम छह श्रद्धालु अपनी जान गंवा बैठे और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। बताया गया कि सैकड़ों लोग टिकट हासिल करने की कोशिश में जुटे थे, जिसके कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ।