जम्मू-कश्मीर : ऊंचे क्षेत्रों में हाल ही में हिमपात के बाद बुधवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली, हालांकि अधिकांश स्थानों पर यह शून्य से ऊपर रहा। अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार रात गुलमर्ग, सोनमर्ग और अन्य ऊंचे इलाकों में हिमपात हुआ। इस बर्फबारी के बाद घाटी के रात के तापमान में कमी आई। मौसम विभाग के मुताबिक, श्रीनगर में मंगलवार की रात न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि उससे पहले रात यह 1 डिग्री सेल्सियस था।दक्षिण कश्मीर में स्थित पहलगाम में, जो कि अमरनाथ यात्रा का आधार शिविर है, तापमान शून्य से नीचे 4.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। गुलमर्ग में भी तापमान शून्य से नीचे 8.5 डिग्री सेल्सियस तक गिरा। काजीगुंड में यह 1.6 डिग्री सेल्सियस, पंपोर के कोनिबल में 0.6 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा में 0.8 डिग्री सेल्सियस और कोकरनाग में 1.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने बुधवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या हिमपात की संभावना जताई है, और बृहस्पतिवार के लिए भी हल्की बारिश या बहुत हल्का हिमपात का अनुमान है। फिलहाल, कश्मीर में चिल्लई-कलां की अवधि चल रही है, जो 21 दिसंबर से शुरू होकर 30 जनवरी तक चलेगी।