जम्मू कश्मीर : वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर, कटरा में ताराकोट मार्ग को सांझी छत से जोड़ने वाली 250 करोड़ रुपये की प्रस्तावित रोपवे परियोजना के खिलाफ बुधवार को बंद रखा गया। यह मार्ग जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में स्थित गुफा मंदिर तक जाता है। रोपवे के जरिए स्थानीय व्यापारियों की आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को लेकर दुकानदारों, टट्टू संचालकों और पालकी मालिकों का प्रतिनिधित्व करने वाली ‘माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति’ ने विरोध मार्च का आयोजन किया और इस परियोजना को रद्द करने की मांग की।पिछले महीने, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने गुफा मंदिर तक पहुंच को सुगम बनाने के लिए, विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और अन्य जरूरतमंदों के लिए 13 किलोमीटर लंबे रास्ते पर एक रोपवे स्थापित करने का निर्णय लिया था। इस परियोजना के विरोध में समिति ने विभिन्न संगठनों के सहयोग से शालीमार पार्क से एक विशाल रैली निकाली। हाथों में तख्तियां और काली पट्टियां बांधे प्रदर्शनकारियों ने मंदिर बोर्ड और परियोजना के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।