मध्यप्रदेश : रविवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अचानक सतना के चित्रकूट में एक सड़क किनारे की दुकान पर रुककर आसपास के लोगों के लिए चाय बनाई। यादव और उनकी पत्नी सीमा यादव मंदिरों के दर्शन करने इलाके में गए थे। इस दौरान मुख्यमंत्री फुटपाथ की रेलिंग से होते हुए स्टॉल तक पहुंचे, जहाँ उन्होंने दुकान की मालिक राधा से बात की और चाय बनाने में जुट गए।इस बीच, वहाँ खड़े एक व्यक्ति ने उनसे मजाक में पूछा कि क्या उन्होंने कभी अपनी पत्नी के लिए चाय बनाई है। इस पर यादव ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘‘वह (अपनी पत्नी का जिक्र करते हुए) मेरी बहन नहीं है कि मैं उसके लिए चाय बनाऊं। मैं अपनी बहन (स्टॉल की मालकिन के रूप में) के लिए चाय बनाऊंगा।’’चाय का स्वाद बढ़ाने के लिए यादव ने अदरक काटना शुरू कर दिया। चाय बनाते समय उनकी पत्नी ने उन्हें सलाह दी कि ज्यादा चीनी न डालें। फिर उन्होंने चाय को कई कपों में परोसा और साथ आए स्थानीय भाजपा विधायक और वहाँ मौजूद लोगों, जिनमें कई महिलाएं भी थीं, को दी। अपनी यात्रा के दौरान यादव ने श्री कामतानाथ मंदिर की पाँच किलोमीटर की परिक्रमा भी की।