पश्चिम बंगाल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्रिसमस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए इसे आशा, प्रेम और एकता का त्योहार बताया। उन्होंने कोलकाता के बड़ा बाजार क्षेत्र स्थित ‘कैथेड्रल ऑफ मोस्ट होली रोजरी’ में आयोजित मध्यरात्रि प्रार्थना सभा में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्रिसमस का पर्व गिले-शिकवे भुलाकर सभी को एकता और भाईचारे की डोर में बांधता है।ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “क्रिसमस आशा, प्रेम और एकजुटता का प्रतीक है। यह त्योहार हमें एक-दूसरे के करीब लाने, पुराने मतभेद भुलाने और भाईचारे की भावना के साथ मनाने का अवसर प्रदान करता है।”उन्होंने आगे कहा, “यह दिन हमें सिखाता है कि छोटी-सी मदद से किसी की जिंदगी को रोशन किया जा सकता है। यह खुशियां बांटने, माफी मांगने और देने का दिन है। आइए, हम उन लोगों के साथ क्रिसमस मनाएं जो अकेलेपन या अलगाव का अनुभव कर रहे हैं, और क्रिसमस की खुशी को हर दिशा में फैलाएं। सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं!”इस प्रार्थना सभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ कलकत्ता के आर्कबिशप थॉमस डिसूजा, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार और कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा भी मौजूद थे।