उत्तर प्रदेश : आगरा जिले के पिनाहट ब्लॉक के चंबल बीहड़ क्षेत्र में एक मादा तेंदुआ मृत अवस्था में पाया गया। यह घटना शनिवार को सामने आई, जब स्थानीय ग्रामीणों ने तेंदुए के शव को देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी। इसके बाद रेंजर उदय प्रताप सिसोदिया के नेतृत्व में वन विभाग और ‘वाइल्डलाइफ एसओएस’ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू की। अनुमानित रूप से, मादा तेंदुए की आयु करीब तीन साल थी। अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच से यह संभावना जताई जा रही है कि उसकी मौत किसी अन्य तेंदुए के साथ मुठभेड़ के दौरान हुई होगी।