Suprabhat News

वन विभाग ने जयपुर की एक आवासीय कॉलोनी में घुसे तेंदुए को बेहोश कर काबू किया।

राजस्थान : जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में शनिवार को तब अफरातफरी मच गई जब एक तेंदुआ तीन लोगों पर हमला कर बैठा। घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को बेहोश कर काबू में कर लिया। वन विभाग के अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि रविवार को की।उप वन संरक्षक जगदीश गुप्ता ने बताया कि शनिवार को विद्याधर नगर में तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली थी। खोजबीन के दौरान वह सीपीडब्ल्यूडी के सरकारी गेस्ट हाउस के बगीचे में पाया गया। इसके बाद तेंदुआ सड़क पर निकल आया और तीन लोगों पर हमला कर दिया।इस घटना से इलाके में भीड़ जमा हो गई, जो तेंदुए का पीछा कर रही थी और उसका वीडियो बनाने में जुट गई। मौके पर वन विभाग, पुलिस और नागरिक सुरक्षा दल भी पहुंच गए। बाद में तेंदुए को ट्रैंक्विलाइज़र गन से बेहोश कर सुरक्षित पकड़ लिया गया।गुप्ता ने यह भी बताया कि नाहरगढ़ वन क्षेत्र विद्याधर नगर के करीब होने के कारण भोजन की तलाश में तेंदुओं का इन इलाकों में आना-जाना संभव है। वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जयपुर जिले में तेंदुओं की संख्या बढ़ रही है। झालाना, आमागढ़ और नाहरगढ़ के जंगलों में लगभग 75 तेंदुए पाए जाते हैं, जिनमें से 45 तेंदुए झालाना क्षेत्र में और 20 से अधिक आमागढ़ में हैं। पूरे राजस्थान में तेंदुओं की अनुमानित संख्या 920 से अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *