दिल्ली : उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने गुरुवार को ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ योजना के तहत झुग्गी बस्तियों के पुनर्विकास को स्वीकृति प्रदान की। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस योजना में किए गए संशोधनों से परियोजनाओं को अधिक व्यावहारिक बनाया जाएगा, जिससे अधिक लोग इस योजना के तहत आवास प्राप्त कर सकेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इस नीति के सुधार से स्थान-आधारित झुग्गी परियोजनाओं का विस्तार होगा और अधिक घरों का निर्माण संभव हो सकेगा। यह पहल आगामी वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण मानी जा रही है।